प्रयागराज: गंगापार के नवाबगंज थाने में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक रमेश चंद्र को शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन की प्रयागराज यूनिट टीम ने शुक्रवार को दोपहर में कार्रवाई की। नवाबगंज के पटेल चौराहे के समीप डिजिटल लाइब्रेरी के बगल के एक कमरे से इंस्पेक्टर को घूस लेते टीम ने पकड़ा। टीम आरोपी को लेकर फाफामऊ थाने आई।
जानकारी के अनुसार, नवाबगंज के आना गांव निवासी मो. सलीम पुत्र रमजान अली और दो बेटों के खिलाफ फरवरी में मारपीट, जान से मारने की धमकी, बदसलूकी का मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले की विवेचना इंस्पेक्टर रमेश चंद्र कर रहे थे। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने सलीम से मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए 40 हजार रुपये घूस मांगे।
इस पर सलीम ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया और इंस्पेक्टर को रंगेहाथ घूस लेते हुए दबोच लिया। फाफामऊ थाने में इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1723967967-1303283065.jpeg)