जमीनी विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे थे, दो महीने पहले हार्ट सर्जरी हुई थी
गोरखपुरः में एक दरोगा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह लखीमपुर के जिला कारागार में प्रधान बंदी रक्षक के पद पर तैनात थे। उनका कसूर सिर्फ इतना था कि वे दो पड़ोसियों के बीच झगड़ा छुड़ाने पहुंचे थे। मारपीट के दौरान एक पक्ष ने डंडा से उन पर हमला कर दिया। जिससे वे घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनकी मौत हो गई।
उन्होंने अभी कुछ दिनों पहले ही ओपन हार्ट सर्जरी कराए थी। उनकी मौत का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हार्ट अटैक से भी मौत की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि उनके शरीर पर कोई गंभीर चोट के निशान नहीं हैं। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।