बदायूंः सोमवार को दरोगा को एंटी करप्शन की टीम ने ट्रैपिंग के बाद घूस लेते हुए दबोचा। एक दलाल भी पकड़ा गया है। इनके पास से घूस में लिए गए 20 हजार रुपए के नोट भी बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ सदर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एंटी करप्शन टीम बरेली के सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि थाना जरीफनगर इलाके के गांव समसपुर कूबरी में रहने वाले प्रेमपाल पुत्र लीलाधर नाम के व्यक्ति के खिलाफ पिछले दिनों जरीफनगर थाने में मारपीट और गाली-गलौज की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इस मामले की तफ्तीश दहगवां पुलिस चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह कर रहे थे।
