कानपुर के काकादेव थाने में तैनात दरोगा विष्णु शर्मा की मौत हो गई।
गुरुवार को जिम से बाहर निकलते ही उनके सीने में दर्द हुआ।
साथी उनको अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
साथी पुलिसकर्मी ने बताया कि जिम से आकर दूध पिया।
इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया विष्णु शर्मा 2020 बैच के दरोगा थे।
जिम से लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725687623-54171287.jpeg)