पुलिस उपायुक्त वरूणापार जोन कमिश्नरेट प्रमोद कुमार व एडीसीपी नीतू कादयान के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया संजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह की पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर से 27 पुड़िया हेरोइन(10 ग्राम, बाज़ारू कीमत तीन लाख रुपए) के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा उसके कब्जे से 27 पुड़िया हेरोइन के साथ साथ घटना में प्रयुक्त स्कूटी व 2530/नगदी बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम शीतला प्रसाद दुबे पुत्र स्वर्गीय पारसनाथ दुबे निवासी ग्राम जाफराबाद थाना रोहनिया बताया गया। अभियुक्त को मीडिया के सामने पेश करते हुए प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी सघन चेकिंग अभियान के दौरान की गई है।
अभियुक्त ने बताया कि हीरोइन की बिक्री से ही अपना खर्च चलता है।अब ऐसी गलती नहीं होगी। पुलिस द्वारा अभियुक्त को भा0द0वि0 की धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह, उ0नि0 धर्मेन्द्र राजपूत, उ0नि0 भरत कुमार, उ0नि0 मुहम्मद परवेज, हे0का0 कमल सिंह, हे0का0 देवमणि त्रिपाठी आदि शामिल रहे।