Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः थाना चौक इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा अपने उत्कृष्ट कार्य के लिये जाने जाते है अपराधियों पर नकेल कसना ,हर छोटी बड़ी घटना होने पर मौके पर स्वयं पहुंचना ,मामले की गहराई से तफ्तीश करना जिससे किसी निर्दोष को सजा ना मिले, अपने क्षेत्र में दिनभर पैदल गश्त करना जनता से संवाद करना उनकी दिनचर्या है  इसलिए जहाँ भी विमल मिश्रा का ट्रांसफर होता है लोगो मे खासे लोकप्रिय हो जाते है।

दिनांक 12 मई को अपनी टीम के साथ देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में मुकदमा संख्या 54/ 2024 धारा 379 आई0पि0सी से सम्बंधित एक स्कूटी के साथ दो अन्य मोटरसाइकिल बरामद कर एक अभियुक्त यासीन पुत्र आफताब अहमद निवासी हकाक टोला थाना चौक उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया।
इंसपेक्टर विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि अन्य बरामद वाहनों के सन्दर्भ में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुऐ अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।


घटना के संदर्भ में इंस्पेक्टर विमल मिश्रा ने बताया कि दिनांक 09 मई 2024 को थाना चौक के भुलेटन के पास से एक स्कूटी वाहन संख्या यूपी 65 सी एम 3345 चोरी हुई जिस सम्बन्ध में मुकदमा संख्या धारा पंजीकृत कर छानबीन शुरू की गई आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को चेक किया गया तो संदिग्ध व्यक्ति का फोटो प्राप्त हुआ संदिग्ध व्यक्ति की तलाश सुरु की गई व मुखबिर ए खास की सहायता ली गई तो मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति की सुराग कसी के क्रम में बेनिया क्षेत्र के नावेद कॉम्प्लेक्स के पास से अभियुक्त को 10 बजकर 40 मिनेट पर एक सुपर स्प्लेंडर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसकी निशानदेही पर थाना स्थानीय से चोरी गये  स्कूटी व मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स को भी बरामद कर लिया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी एकत्रित की जा रही है।

कड़ाई से पूछने पर अभियुक्त यासीन ने अपना गुनाह कबूल करते हुऐ बताया कि मैं बनारस से गाड़ी चोरी करके अपने नानी के घर जमालपुर जिला अम्बेडकर नगर तथा अम्बेडकर नगर से गाड़ी चोरी करके बनारस लाकर बेचता हूँ 9 मई को मैन ही भुलेटन से स्कूटी चोरी की थी तथा दो अन्य वाहन अम्बेडकर नगर  से चुराया था जिसमे एक सुपर स्पलेंडर आज बेचने की फिराक में था लेकिन आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया था दो अन्य वाहन जो छुपा कर रखी हुई थी आप लोगो द्वारा बरामद कर ली गयी है मैं अपनी गल्ती मानता हूँ और भविष्य में ऐसा कभी ना करने की कसम खाता हूं।

गिरफ्तार करने वाली टीम में चौक थाना प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह चौहान (पियरी चौकी इंचार्ज),उपनिरीक्षक विकल शांडिल्य, कांस्टेबल अजय कुमार सिंह, कांस्टेबल दिलीप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल यशवंत सिंह शामिल थे।

 

 

इस खबर को शेयर करें: