![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718003811-whatsapp_image_2024-06-10_at_8.21.47_am.jpg)
थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर ‘‘आर0पी0 सिंह” द्वारा जनपद मीरजापुर
के थाना चील्ह पर समाधान दिवस में उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा वहां मौजूद सम्बन्धित राजस्व/पुलिस
विभाग के अधिकारी को मौके पर जाकर शिकायतों को शत-प्रतिशत व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने इस मौके
पर उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरियें इसके लिए उनकी शिकायतों, समस्याओं को
ध्यानपूर्वक सुनते हुए मौके पर जाकर स्थलीय सत्यापन कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। शासन की मंशानुरूप
जनता जनार्दन को थाना स्तर पर ही उनकी शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। जनता की शिकायतों को सुनते हुए
सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता दर्शन में आये लोगों की शिकायतों को गम्भीरता से सुना जाए तथा स्थलीय निरीक्षण
करके समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से एक
सप्ताह के अन्दर निस्तारण कराना सुनिश्चित कराये । साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध,
गुणवत्तापूर्ण तथा शिकायतकर्ता की संतुष्टि के आधार पर किया जाए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए जिससे आम-
जनमानस को बिना बजह परेशान न होना पड़े इसके अतिरिक्त थाना कार्यालय के अभिलेखों जैसे- अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर,
गुण्डा रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का निरीक्षण कर उन्हें बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश दिये गये।
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366