Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

जोनल अपर पुलिस महानिदेशक,पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक,पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक प्रमारी जनपद को दिए निर्देश

 

बढ़ती गर्मी व आग की घटनाओं में पुलिस कर्मियों को सुरक्षित रखने, समुचित जागरूक करने व अग्नि सुरक्षा के निर्देश

 


कमिश्नरेट व जनपदों के समस्त थानों चौकियों पर शुद्ध व शीतल पेय जल की व्यवस्था की जाए-डीजीपी

 

पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से पहले व बाद में पेयजल, नीबू इलेक्ट्राल, ग्लोकोन डी,ors उपलब्ध कराया जाए-डीजीपी

 

 पुलिस कर्मियों को सत्तू छाछ, ठण्ये खाद्य पदार्थों का सेवन करने के लिए प्रेरित किया जाए

 

यातायात कर्मीयो के चौराहो पर स्थित बूथ सेड ठीक कराने के निर्देश

 

बूथ पर उचित ठंडे पानी की व्यवस्था की जाए-डीजीपी

 

सभी क्षेत्राधिकारी थानेदार अपने अपने क्षेत्रों में तैनात पुलिस कर्मियों का कुशल छेम जाने

 

पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रोटेशनवार नियमित रूप से लगायी जाए

 

बीमार पुलिस कर्मी की ड्यूटी  धूप में न लगाने के निर्देश

 

थाना व पुलिस लाइन बैरिकों में प्रतिदिन गणना के समय पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के निर्देश

 

हीतवेव के लक्षण दिखते ही तुरंत इलाज की व्यवस्था कराई जाए

 


अग्निशमन के वाहन व कर्मियों का स्ट्रेटजिक व्यवस्थापन किया जाये

 

अग्निशमन स्टेशनों को एलर्ट पर रखा जाए

 

आग की छोटी से छोटी सूमना पर तत्काल कार्यवाई की जाए-डीजीपी

 

अग्निजनित दुर्घटनाओं वाले स्थान चिन्हित किये जाए

 

शॉपिंग माल्स, गेमिंग जोन, मल्टीस्टोरी कॉम्पलेक्स व्यवसायिक

प्रतिष्ठानों, विद्यालयों, रेलवे बस स्टेशनों, होटल रेस्टोरेंट का अग्नि शमन ऑडिट कराने के निर्देश

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: