वाराणसीः आज नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा... 1. जोनल अधिकारी दशाश्व मेघ जोन / कोतवाली जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मल्दहिया से लहूरा बीर, जगत गंज, चेत गंज होते हुए पिलानी कटरा होते हुए कबीर चौरा तक प्रतिबंधित प्लास्टिक और अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं :-
क). पूरे क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों / वेंडरों से लगभग 30 kg प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना किया गया l
ख). अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया साथ ही जुर्माना भी किया गया l
ग). लहुरा बीर वेंडिंग जोन को व्यवस्थित कर सभी वेंडरों को सख्त हिदायत दिया गया कि वेंडिंग जोन से बाहर सामान ना रखें l
घ). पूरे मार्ग में अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग कर रहे सभी वेंडरों को सड़क से हटवा कर नजदीकी वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया l
2. कुल जुर्माना राशि :-
क). प्लास्टिक - रू. 58,800/-
ख). अतिक्रमण - रू. 4,000/-
कुल योग - रू. 62,800/-मात्र l