जौनपुरः गौराबादशाहपुर व केराकत की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में शातिर बदमाश गैंगेस्टर शैलेश यादव घायल व उसका एक अन्य साथी गिरफ्तार पुलिस ने उसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक देशी तमंचा एक खोखा व एक जिन्दा व एक मिस कारतूस 315 बोर,के साथ तीन मोबाइल भी बरामद किया है। इस संबंध में बताया जाता है की पुलिस अधीक्षक डा,अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी कस्बा गौरा व प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर मय हमराह द्वारा मंगलवार की रात में सघन वाहन , संदिग्धों की चेकिंग अभियान चला रही थी कि कन्ट्रोल रुम के द्वारा सूचना प्रसारित किया गया कि एक मोटर साईकिल पर दो बदमाश आजाद नगर थाना केराकत जौनपुर की तरफ से ग्राम परौवा की तरफ भाग रहे है। जिनका पीछा थानाध्य़क्ष केराकत द्वारा किया जा रहा है।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1700716749-808557546.jpeg)
इस सूचना पर थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम ग्राम परौवा की तरफ चल दी कि अमृत सरोवर के लगभग 200 मीटर आगे पुलिया के पास सामने से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी । पीछे से एक चार पहिया वाहन काफी तेजी से पीछा करती हुई आ रही थी। आगे व पीछे से घिरता देख मोटर साइकिल सवार बदमाशा भागने के लिए अपने दाहिने मुड़े , मुड़ते ही मोटर साइकिल सहित गिर गये तथा एक बदमाश वहाँ से बच कर भागने लगा। दूसरे बदमाश को ललकारते हुए पुलिस बल द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिये कहा गया तो बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से एक फायर कर दिया गया। थानाध्यक्ष केराकत द्वारा पुलिया की आड़ को लेकर बदमाश को आत्मसमर्पण करने के लिए बार बार कहा गया लेकिन इसी दौरान बदमाश पुनः अपना असलहा लोड करने लगा कि आत्मरक्षा में उक्त बदमाश को पकड़ने की नियत से प्र0नि0 गौराबादशाहपुर व थानाध्यक्ष केराकत द्वारा फायर किया गया,जिससे एक गोली बदमाश के पैर में लगी वह घायल हो गया, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम शैलेश यादव पुत्र हीरालाल यादव उर्फ छोटे निवासी पतौरा थाना केराकत जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष बताया । तलाशी के दौरान नगद रूपया तथा एक वीवो की मोबाईल बरामद हुई। मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर बताया कि साहब इस गाडी को मेरे व दिनेश के द्वारा मिलकर चोरी किया गया है। थानाध्य़क्ष केराकत मय हमराही के द्वारा भागे हुए अपराधी को पीछा करके गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की गयी तो वह अपना नाम दिनेश पुत्र सुबाष निवासी खटहरा थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष बताया गया। जिसके कब्जे से एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक रेडमी कम्पनी का मोबाइल बरामद हुआ। घायल बदमाश शैलेश यादव उपरोक्त को मौके से सीएचसी चोरसण्ड गौराबादशाहपुर रवाना किया गया,जहाँ से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बेहतर ईलाज हेतु घायल बदमाश को ट्रामा सेन्टर बीएचयू वाराणसी भेजा गया जहाँ पर इलाज जारी है।
मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र थाना गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष रामजनम यादव थाना केराकत उ0नि0 रामजी सैनी चौकी प्रभारी गौरा उ0नि0 धीरेन्द्र सोनकर चौकी प्रभारी सर्की शामिल रहे ।
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी