![Shaurya News India](backend/newsphotos/1723450022-whatsapp_image_2024-08-11_at_7.47.59_pm.jpg)
सकलडीहा ईटवा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय से गांव तक जाने वाली मार्ग पूरी तरह वर्षो से क्षतिग्रस्त व कच्चा मार्ग है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम के पहल पर जिला पंचायत से पन्द्रहवा वित्त आयोग (अनटाइड )योजना अर्न्तगत ईटवा मेन रोड से गांव के तरफ साइडवाल और इंटर लॉकिंग कार्य कराया जायेगा। इसको लेकर मिट्टी कार्य शुरू करा दिया गया है।
मेन रोड से ईटवा गांव में जाने वाली मुख्य मार्ग परिषदीय स्कूल से होते हुए गांव तक जाने वाली कच्ची मार्ग लम्बे समय से क्षतिग्रस्त है। जिसकी निर्माण को लेकर कई बार ग्रामीणों ने मांग उठाया।
जिला पंचायत सदस्य इंदू देवी के प्रतिनिधि रमेश राम ने जिला पंचायत अध्यक्ष के माध्यम से निर्माण कार्य की अनुमति लेकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहुलियत होगा।
ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग किया है। बरसात में मिट्टी गिराये जाने के कारण आवागमन में काफी समस्या हो रही है। इस बाबत जिला पंचायत प्रतिनिधि रमेश राम ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। बरसात के कारण समस्या हो रही है। शीध्र ही समस्या दूर कराया जायेगा