![Shaurya News India](backend/newsphotos/1739440816-whatsapp_image_2025-02-12_at_5.07.13_pm.jpg)
लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट को एक मार्च से 15 जुलाई तक दिन में बंद करने से बाबतपुर एयरपोर्ट पर उड़ानें शिफ्ट होंगी। इसमें अंतरराष्ट्रीय और घरेलू विमान शामिल हैं। फरवरी अंत में एयरपोर्ट अथॉरिटी की फाइनल चर्चा होने वाली है। एयरलाइंस कंपनियों तक को भी सुझाव में रखा जाएगा। लखनऊ एयरपोर्ट से कुल 65 विमानों
को आसपास के एयरपोर्ट पर शिफ्ट किया जाना है।
इसमें वाराणसी, कानपुर, अयोध्या और गोरखपुर शामिल हैं। बताते चलें कि लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रोज 60 से 62 उड़ानें हैं। इसमें अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें शामिल हैं।
नई दिल्ली और मुंबई के बीच एयरपोर्ट से अधिक विमान हैं। लखनऊ एयरपोर्ट की एयरलाइंस कंपनियों ने अपनी तरफ से यात्री सुविधाओं को लेकर तैयारियां और सर्वे शुरू कर दिया है।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कोई अधिकारिक पत्र या निर्देश नहीं आया है।
हालांकि लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे पर काम के चलते दिन में उड़ानें प्रतिबंधित होंगी। कितनी उड़ानें वाराणसी एयरपोर्ट पर स्थानांतरित होंगी, इसके बारे में अभी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया अधिकारियों व एयरलाइंस कंपनियों के साथ बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा।
यह तय है कि लखनऊ में एयरपोर्ट बंद होगा, तो वाराणसी में विमान और यात्रियों का दबाव बढ़ेगा।