![Shaurya News India](backend/newsphotos/1724575283-whatsapp_image_2024-08-25_at_1.50.32_pm.jpg)
वाराणसी: समाज में अपनी लेखनी से जागरूकता लाने एवं करप्शन के खिलाफ मुहिम चलाने वाले बिहार के वरिष्ठ संजय कुमार अभय को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध संगठन की ओर से सम्मानित किया गया.
सम्मान अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध संगठन के अपराध इकाई के उपाध्यक्ष डॉ.हरिकेश तिवारी के हाथों अंगवस्त्र रुद्राक्ष की माला से किया गया. राकेश सिंह बिहार के गोपालगंज जिले के है।
पत्रकारिता को अपना करियर चुने. हिंदी और अंग्रेजी के विभिन्न अखबारों में छपरा, सीवान ,पटना, दिल्ली व मुंबई के सेंट्रल डेक्स पर 18 वर्षों से ज्यादा सक्रिय हैं ।
पत्रकारिता में रहकर जन सरोकार के खबरों को विशेष महत्व देने एवं समाज को जागरूक करने एवं देश में पहले करप्शन के खिलाफ मुहिम चलाते रहे. उनके निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए यह अवार्ड दिया गया है. .
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित कुमार तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णानंद पांडेय मौजूद थे.