
दुनिया अजब गजब, बेटे से भी छोटी उम्र के लड़के से हुआ इंटरनेशनल प्यार
दीवानगी ऐसी की हजारों किलोमीटर की दूरी भी न डिगा सकी मिलन
की तमन्ना को। कहानी छत्तीसगढ़ के भिंड के युवक पवन गोयल और
ब्राजील की महिला रोजी नाइड शिकेरा की है। प्यार में रोजी अपना
सुधबुध ऐसा खो बैठी कि अपना घर, परिवार और देश सब कुछ छोड़
भारत आ पहुंचीं, ताकि वह अपने प्यार के साथ जिंदगी बिता सकें।