Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः आज‌ आर्य महिला पी.जी.कालेज, वाराणसी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। प्राचार्य प्रो.रचना दूबे जी द्वारा छात्राओं को मातृभाषा दिवस पर बधाई दी।और कहा एन.इ.पी.2020 में बहुभाषा की आवश्यकता पर बल दिया गया है क्योंकि सरकार ने यह अनुभव किया कि देश को शक्तिशाली बनाने के लिए भाषाओं में अन्तर्निहित शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है।विभागाध्यक्ष प्रो.बिन्दु लाहिड़ी ने स्वागत भाषण किया। जिसमें उन्होंने भारतीय भाषाओं की‌ विशेषताओं तथा भारतीय भाषाओं की विभिन्नताओं में अन्तर्निहित शक्ति जो इसकी एकता और अखंडता को व्यक्त करती है ‌।साथ  ही मातृभाषा में ही हमारी पहचान है अस्तित्व है। मातृभाषा ही हमारी संस्कृति और सभ्यता को भी बताती है। मातृभाषा के साथ साथ आज के इस दौर में दूसरे भाषाओं को जानना भी आवश्यक है जो आपको राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाने में सहायक बन सकता है।डा.स्वप्ना बन्द्योपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही मातृभाषा दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर एक विभिन्न भाषाओं से सुसज्जित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

संचालन श्रेष्ठा सिन्हा ने किया।पायल मुखर्जी ,बर्नाली, मंजुला, दियाशा, विद्या,सोमदत्ता , अनुकृति,उज़मा ,श्रेष्ठा,तनू आदि ने विभिन्न भारतीय भाषाओं से सुसज्जित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कुलगीत अनामिका ने प्रस्तुत किया।डॉ.आशीष कुमार साउ  द्वारा कार्यक्रम को निर्देशित किया गया। 

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: