![Shaurya News India](backend/newsphotos/1728631374-whatsapp_image_2024-10-10_at_9.41.47_pm.jpg)
चंदौली राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के प्रथम चरण में उत्तीर्ण, दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई करने वाले कुल 28 छात्र --छात्राओं को तृतीय चरण की साक्षात्कार परीक्षा हेतु बुलाया गया परीक्षा डायट प्रवक्ता केदार यादव के देख रेख में संपन्न हुआ जिसमें पांच छात्र-छात्राओं का चयन विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु किया गया !
कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर की छात्रा प्रीति पाल ने साक्षात्कार परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त कर विज्ञान प्रदर्शनी हेतु अपना स्थान पक्का किया! इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित वीरेंद्र सिंह यादव ने शुभकामना दिया और बच्चों को तैयार करने वाले राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नंद कुमार शर्मा के मेहनत की सराहना किया!
साक्षात्कार परीक्षा में ए आर पी मनोज कुमार गुप्ता ,हंसराज यादव, सुरेंद्र नाथ द्वारा इन बच्चों को प्रश्न के उत्तर देने के माध्यम से अंकों का विभाजन करते हुए सर्वश्रेष्ठ पांच बच्चों का चयन किया गया! यह बच्चे जिला स्तर पर होने वाले विज्ञान प्रदर्शनी में अपना मॉडल प्रस्तुत करेंगे
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक चंद्रशेखर यादव, सपना यादव, विनोद कुमार,अजहर आलम हाशमी,कौशल्या देवी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे!