
लखनऊ: IPS अशोक कुमार शुक्ला DIG CBCID पूर्व पुलिस अधीक्षक
रामपुर के खिलाफ शासन ने जांच बैठा दिया है इन पर इल्जाम यह
लगाया गया है कि शत्रु संपत्ति के मामले में आजम खान का मुकदमे से
नाम निकालने और विवेचन से गंभीर धाराओं को हटाने का निर्देश
दिया था गृह विभाग ने उच्च स्तरीय दो सदस्य कमेटी का गठन किया
है।जाँच कमेटी में IAS वी चैत्रा कमिश्नर अलीगढ़ और IAS मंजिल सैनी
IG विजिलेंस शामिल है।