लखनऊः सहित यूपी के सभी जिलों में आज यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का भव्य शुभारंभ होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करेंगे. उत्तर प्रदेश में 17 लाख करोड़ रुपए के निवेश के लक्ष्य को लेकर आयोजित हो रहा यूपी जीआईएस 23 अपने ही रिकॉर्ड को योगी सरकार तोड़ने जा रही है.
उत्तर प्रदेश में 22 लाख करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट के आसार है. यह तीन दिन तक लखनऊ सहित यूपी के सभी जिलों में आयोजित होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ में यूपी जीआईएस प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. साथ ही अंबानी, बिरला, महिंद्रा और टाटा ग्रुप के शीर्ष उद्योगपतियों व 3 सौ से ज्यादा उद्यमियों के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा UP GIS 2023 फ़िल्म का अवलोकन. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे प्रमुख उद्योगपतियों को संबोधित. रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह और मंत्री नंद गोपाल नंदी उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे . वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी जीआईएस 2023 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे.
यूपी जीआईएस 2023 के पहले दिन आयोजित होंगे 11 सेक्टोरियल सेशन्स यूपी जीआईएस 2023 के पहले दिन शाम को प्रवासी सम्मान समारोह, ड्रोन शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन, गृहमंत्री अमित शाह, राज्यपाल और सीएम योगी रहेंगे मौजूद.
रिपोर्ट- श्याम सिंह यादव