![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729324322-whatsapp_image_2024-10-19_at_8.55.47_am.jpg)
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के मिर्जापुर डिपो की बस संचालन के लिए तीन मार्ग पर नीजी बस के लिए अनुबंध शुरू, 1- मिर्जापुर से दुबार कला होकर बरकछ खरिहट कलां वाया ददरी बांध होकर हलिया, 2- मिर्जापुर से लालगंज तिलांव हलिया होकर कुसियरा, 3- मिर्जापुर से गैपुरा होकर रामपुर घाट, 4- मिर्जापुर से बेलाही वाया कलवारी, उक्त ग्रामीण बस सेवा के लिए निविदा टेण्डर आमंत्रित किया गया है
, रोडवेज में बस अटैच करने के इच्छुक लोग टेण्डर दिनांक 24 अक्टूबर अपराह्न 3=00 बजे तक ई टेण्डरिग डालकर उक्त अवसर का लाभ उठाइए
उक्त मार्ग पर अनुवन्धित बस जिनकी सीट 1=35 एवं विभाग में उसके लिए टेण्डर फार्म 2,000 रुपए में विभाग से दिनांक से दिनांक तक सुबह 10 बजे से सायं काल 5 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं, ड्राइवर को छोड़कर 28=35 एवं 35=40 व 52 सीटर बसे प्रयागराज क्षेत्र के कुल 17 मार्ग पर अनुवन्धित की जायेगी।