चंदौलीः यदि दिल में जज्बा और लगन हो तो कोई भी मुकाम हासिल करने में सफलता हासिल की जा सकती है। कवि ने कहा है कि कदम चूॅम लेती हैं बढ़कर ऐ मंजिल मुसाफिर यदि अपनी हिम्मत न हारे,यह कर दिखाया नरवन के दूरस्थ एवं सूदूर इलाकों की पगडंडियों से होकर कर्मनाशा के नदी तट पर बसे विद्यालय माॅ मल्लिकपुर भवानी इण्टर कालेज के नौंवी क्लास का छात्र इरफान अंसारी जो विद्यालय सहित परिजनों को गौरान्वित किया है। इससे विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षकों सहित अभिभावकों ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बतातें चलें कि ब्लूम स्कूल ओलम्पियाड प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर सातवाँ रैंक प्राप्त किया वहीं इसी विद्यालय के 11वीं का छात्र विपिन कुमार यादव 61वाॅ रैंक प्राप्त किया। जिससे विद्यालय गौरान्वित महसूस कर रहा है। जिसे विद्यालय के प्रबंधक रामअवतार यादव ने प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह यादव,सुनील कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अलीम हासमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715150965-2126082930.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715150976-224413628.jpg)