Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

जौनपुर - हुसैनाबाद स्थित पी.डब्ल्यू,डी विभाग के कैंपस में कार्यालय अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड, निर्माण खण्ड, राष्ट्रीय मार्ग खण्ड संचालित है लेकिन निर्माण खंड में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की समस्या गंभीर है, जिसमें इंजीनियर अमित सिंह के द्वारा विभाग के आलाधिकारियों को अनियमितता एवं भ्रष्टाचार कि शिकायत का सामना करना पड़ रहा है !


आपको बता दे 2010 बैच के इंजीनियर अमित सिंह सन 2014 में मिर्ज़ापुर से जौनपुर में स्थानांतरित होकर के आए और धीरे-धीरे अपने कार्यों से अधिकारियों के मन में जगह बना ली लेकिन वह कार्य भ्रष्टाचार में लिप्त होकर किया गया

 

10 वर्षों में जौनपुर के अधिकारीयो का मन मोह लेने वाले इंजीनियर अमित सिंह वर्तमान समय में निर्माण खण्ड जौनपुर कैम्पस सहित नगर पंचायत एवम नगर पालिका परिषद जफराबाद, मड़ियाहूं, रामपुर कजगांव, केराकत इत्यादि नगर पालिका परिषद, पंचायत नगर पंचायत आदि का कार्य भी भ्रष्टाचार में लिप्त होकर कराया गया इतना ही नहीं इंजीनियर अमित सिंह के द्वारा जनपद के कई रोड का  निर्माण भ्रष्टाचार में लिप्त होकर के कराया गया है!


इंजीनियर अमित सिंह ने सिर्फ भ्रष्टाचार में ही महारत हासिल नहीं की नहीं की बल्कि इनका वर्चस्व इतना बढ़ गया कि कैम्पस मे अधीक्षण अभियंता ए.के.सिंह के रहते हुए में गेट पर अपना फोटो एवं नाम लिखवाकर यह साबित कर रहे हैं कि जौनपुर कार्यालय अधीक्षण अभियंता निर्माण खंड , प्रांतीय खंड, राष्ट्रीय राज्य मार्ग का मुखिया हु, इस संबंध में वाराणसी,चीफ़ अभिनेश कुमार से वार्ता की गई चीफ साहब ने बताया कि कैम्पस गेट पर किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का फोटो नहीं लगना चाहिए!


इस बात से पता लगता है कि इंजीनियर अमित कुमार सिंह अपना दबदबा बनाकर जिले में एक मिसाल कायम करना चाहते हैं !


इंजीनियर अमित सिंह के द्वारा किये गए भ्रष्टाचार के प्रूफ के साथ कई राज़ शिराज़-ए-हिन्द कार्यालय में सुरक्षित है जिसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, एवम पी.डब्ल्यू.डी सलाहकार वी,के सिंह को पेश कर अमित सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे जिससे आम जनता कि मेहनत की कमाई भ्रष्टाचारियों के द्वारा लूटपाट से रोका जा सके जिससे ईमानदार अधिकारी भी अपमानित होने से बच सके 

 

 

इस खबर को शेयर करें: