चंदौलीः बलुआ थाना क्षेत्र के जमालपुर तिरगांवा में कुमारी देवी द्वारा लिया गया 5 एच पी सिचाई बिजलीं पम्प सेट का कनेक्शन को एक व्यक्ति द्वारा विवाद कर जोड़ने नही दिया जा रहा है । जबकि बिजलीं विभाग द्वारा खम्भा लगा दिया गया है । तार जोड़ने पहुच रहे लाइनमैनो से झगड़ा पर उतारू हो जा रहे है । जो कभी भी कुछ भी हो सकता है । महिला ने पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगायी है ।
जमालपुर तिरगांवा की रहने वाली कुमारी देवी पति श्यामजीत यादव द्वारा 5 महीने पहले सिचाई हेतु 5 एच पी पम्प सेट का कनेक्शन लिया था । इसके लिए बिजलीं विभाग द्वारा सर्वे कर चार खम्भा लगाकर तार भी खींच दिया गया । महज एक खम्भे के तार जोड़कर कनेक्शन गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा विवाद खड़ा कर दिया गया है । विपक्षी द्वारा कनेक्शन नही जोड़ने दिया जा रहा है । महिला द्वारा 29 फरवरी को मारूफपुर पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाया था । ताकि वह खेतो में सिचाई कर सके । किन्तु अब तक कोई कार्यवाही नही हुई । तार जोड़ने के लिए दो पक्षो में तनाव व्याप्त है जो कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है । कुमारी देवी ने बताया कि हमारे यहां खेती के लिए पानी की समस्या है । जिसके लिए मैंने खुद पम्प सेट हेतु 5 एच पी का कनेक्शन लिया । जो खम्भा भी लगा दिया गया । जब खम्भा लग रहा था तो कोई भी बोलने नही आया अब तार जोड़ने के लिए पड़ोसी द्वारा विवाद किया जा रहा है । लाइनमैन तार जोड़ने आते है तो ये लोग मारपीट पर उतारू हो जा रहे है । महिला ने उच्चाधिकारीयों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है .