Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चहनियां चंदौली बलुआ पम्प कैनाल के लिए गयी बिजलीं का पोल एक दो नही कई जगहों पर तार के भरोसे बिजलीं का खम्भा लटक रहा है । अभी एक समस्या दूर नही हुई कि दूसरी समस्या दिखने लगी है । क्षेत्र के किसानो की  सिचाई की समस्या फिर से आ सकती है ।
               

बलुआ पम्प कैनाल के लिए भुपौली से बिजलीं विभाग का खम्भा व तार कई गांवो से होते हुए आया है । किन्तु खम्भा एक दो नही कई जगहों पर लटका रहा है । सराय से लेकर महुआरीखास गांव के लिए गया मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक खम्भा लटका हुआ है । आगे भी कई जगहों पर खम्भा लटक रहा है ।

अभी एक समस्या दूर नही हुई कि दूसरी समस्या भी सामने आ खड़ी हुई है । क्षेत्र के किसानो पप्पू सिंह,काशी सिंह,राधेरमण तिवारी,बाबू लाल यादव,हीरा यादव,कल्लू सिंह आदि का कहना है कि क्षेत्र के किसानों की खेती भगवान भरोसे हो रही है ।

अभी कुछ दिन पूर्व रौना में क्षतिग्रस्त खम्भा जुड़ा नही है । बिजली विभाग के अधिकारी अभी चार पांच दिन का समय मांग रहे है । ये किसानों का भाग्य अच्छा है कि बारिश से कुछ फसलों में जान आ गयी है ।

किन्तु यह समस्या नही है कि कुछ दिन बाद तेज धूप से पुनः पानी की आवश्यकता होगी । किन्तु यहां तो रौना में वैसे ही खम्भा क्षतिग्रस्त है ऊपर से जगह जगह लटक रहा खम्भा टूटेगा तो बिजलीं विभाग फिर एक महीना लेगा ।

इस संदर्भ में जे ई सिचाई विभाग सुशान्त श्रीवास्तव का कहना है कि सिचाई विभाग तो तैयार है किन्तु बिजलीं की समस्या है तो विभागीय अधिकारीयो के संज्ञान में है ।

रिपोर्ट आलिम हासमी

इस खबर को शेयर करें: