दिल्लीः ISIS के इंडिया चीफ हरीश अजमल फारुखी और उसके साथी को असम STF ने बुधवार को धुबरी सेक्टर के धर्मशाला इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
इन दोनों आरोपियों को NIA ने भी वॉन्टेड लिस्ट में डाला था। फारुखी देहरादून के चकराता का रहने वाला है। वह भारत में ISIS का प्रमुख है। इसके साथ ही एसटीएफ ने हारिस के सहयोगी रेहान को भी गिरफ्तार किया।