![Shaurya News India](backend/newsphotos/1732101929-whatsapp_image_2024-11-19_at_7.48.39_pm.jpg)
सकलडीहा, इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में सकलडीहा पीजी कॉलेज में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र 48047 में मंगलवार को परिचय समारोह का आयोजन किया गया । बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने इग्नू की विशेषता पर विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए किया गया।
प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि इग्नू एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की विश्वविद्यालय है । इससे जुड़कर पढ़ाई करना छात्र -छात्राओं के लिए गौरव की बात है। इसकी डिग्री की मान्यता पूरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है । रोजगार और सरकारी नौकरी करते हुए भी इसके कार्यक्रम में प्रवेश लेकर अपना अध्ययन जारी रख सकते हैं l
महाविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रम के तहत खाद्य पोषण ,पर्यटन ,ग्रामीण विकास बीए तथा एम ए के कोर्स संचालित है l नव प्रवेशी छात्रों के संबंध में इन्होंने कहा कि इग्नू की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन आप घर बैठे ही अपने स्टडी मैटेरियल का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। प्रवेश ले सकते हैं और घर बैठे ही आप पढ़ाई कर सकते हैं l
इसके साथ-साथ किसी विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय से रेगुलर कोर्स के साथ-साथ दूरस्थ शिक्षा के रूप में इससे भी डिग्री प्राप्त कर सकते हैं । इस कार्यक्रम का संचालन इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर शमीम राइन ने कार्यक्रम का संचालन किय। l इस मौके पर डॉक्टर सीता मिश्रा ,वंदना कुमारी ,डॉक्टर मीनू श्रीवास्तव, डॉक्टर प्रीतम उपाध्याय आदि उपस्थित रही