अयोध्याः भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए एक बार फिर से अयोध्या के बहुचर्चित संत ने उठाई है गुहार तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि जब हिंदुस्तान का बंटवारा धर्म के नाम पर हुआ था तो भारत को हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं घोषित किया जाता।
जिस तरह से हिंदुओं के विरोध में हिंदू धर्म ग्रंथो के विरोध में सनातन धर्म के विरोध में जिस तरह से लगातार बयान बाजी पर बयान बाजी आ रही है चाहे लोग लालच देकर के ईसाइयों का कन्वर्जन हो ईसाई लोग जो धर्मांतरण कर रहे हैं दूसरी तरफ देहातियों के द्वारा हिंदू बहन बेटियों की हत्या हो रही है और अब तो तुष्टिकरण परस्त नेताओं ने हद कर दिया पहले कहते थे कि हिंदू कोई धर्म नहीं फिर कोई रामायण की पंक्तियां जलवा रहा है और कोई कहता है सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए कोई सनातन धर्म को डेंगू मलेरिया मच्छर बता रहा है इस तरह सनातनियों पर जो हमले पर हमले हो रहे हैं। हिंदू सबको भाई बहन मानता है हिंदू हमेशा पूरे विश्व की भले के लिए कामना करता है अब यह स्थिति है कि अगर हिंदू एकजुट होकर साथ में खड़े नहीं हुए तो हिंदू धर्म समाप्त हो जाएगा इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मैं पत्र भेज रहा हूं की 7 नवंबर 2023 से मैं आमरण अनशन करने जा रहा हूं तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर का कहना है कि एक तरफ राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में लाखों नहीं करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना होगा और मेरे आमरण अनशन को देखकर कहीं ना कहीं श्रद्धालुओं में एक उमंग एक उत्साह देखने को मिलेगा और हमें एकजुट होकर अपने हिंदू राष्ट्र को घोषित करवाना पड़ेगा।