पुजी महतो पुत्र स्वर्गीय महावीर महतो निवासी बाबरा भोजूबीर बिहार के रहने वाले काल भैरव मंदिर से चेतगंज की तरफ जाने वाले रिक्शा पर बैठे जहां पर एक पॉलिथीन में भरा ₹9000 खो गए
जिसकी सूचना थाना कोतवाली पर दिया गया थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक रामस्वरूप सिंह,हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह एवं कांस्टेबल शिवम भारती के तत्परता से कैमरे की मदद लेकर पुजी महतो का उपरोक्त का ₹9000 बरामद कर सुपुर्द किया गया।
बुजुर्ग व्यक्ति ने अपना पूरा ₹9000 पाकर पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट रोशनी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725687623-54171287.jpeg)