
वाराणसी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर रविवार को 50
देशों के राजदूत के साथ विशेष विमान से बनारस आ रहे
हैं। वह सुबह 10 बजे एयरपोर्ट से सीधे बीएचयू जाएंगे।
दोपहर तीन बजे सारनाथ जाएंगे। घंटेभर भ्रमण के पश्चात
ही बाबतपुर एय़रपोर्ट लौटेंगे। यहां से शाम पांच बजे
दिल्ली लौट जाएंगे। उनका स्वागत प्रदेश सरकार के
ऊर्जा और नगर विकास मंत्री एके शर्मा करेंगे। वह
शनिवार की रात सर्किट हाउस पहुंचे हैं।