वाराणसी कमिश्नरेट के आदेश ताक पर जाम का झाम खत्म होने का नाम ही नहीं हो रहा है। थानाध्यक्ष महोदय फोटो खिंचवाने के लिए कभी कभी निकल जाते है सड़क पर अपनी सेहत बनाने से नही मिलती फुर्सत जिम भी जाते है तो एक सिपाही तौलिया,एक सिपाही पानी लेकर इनकी करता है ड्यूटी।
आज दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक इतनी भयंकर जाम रहा सीपी के आदेशों की उड़ाई गयी धज्जियां पब्लिक से लेकर मरीज का एंबुलेंस, इसी जाम में फंसी थी।
जिसके घर का मरिज होंगे उनके परिजन केवल भगवान का ही नाम ले रहे थे। हे प्रभु!इस जाम से जल्दी निजात मिल जाए तो हमारा पेशेंट डॉक्टर तक पहुंच जाए।
जबकि देखा जाए वेरिकेटर लगने के बाद मोढै़ला और चांदपुर से आने वाले लहरतारा रोड 500 मीटर आगे जाने के बाद तब दाहिने घूमेंगे इसके बाद महमूरगंज रोड पर जाएंगे।
और महमूरगंज से आने वाली जनता जनार्दन मंडुवाडीह चौराहे से बाएं होकर 200 मीटर आगे जाएंगे तब दाहिने घूम कर चांदपुर मोढै़ला रोड गर्तव्य करेंगे।
बाबू इसे कहते हैं, मंडुवाडीह चौराहा मतलब चारों तरफ से आवागमन है। अब सुबे के सरकार में जाम के,झाम का छुटकारा होगा कि नहीं। क्योंकि लंबे अरसे से जाम की समस्या मंडुवाडीह बाजार में हो रही है।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला