वाराणसी श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में थाना जंसा पुलिस द्वारा मनियारीपुर
मोड़ के पास से मु0अ0सं0 181/2024 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सुनिल कुमार पुत्र बसन्त कुमार उर्फ भोतू, नि0 भटौली, थाना जंसा, वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष, आशीष कुमार उर्फ नागे उर्फ नानक पुत्र अशोक, नि0 हाथी बाजार, थाना जंसा, जनपद वाराणसी उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. सुनिल कुमार पुत्र बसन्त कुमार उर्फ भोतू नि0 भटौली, थाना जंसा, वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष।
2. आशीष कुमार उर्फ नागे उर्फ नानक पुत्र अशोक, नि0 हाथी बाजार, थाना जंसा, जनपद वाराणसी उम्र 21 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोगः- मु0अ0सं0 181/2024 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट
अपराधिक इतिहास का विवरण –
1. मु0अ0स0 125/23 धारा 379,411,413,414 भादवि थाना जंसा कमि0 वाराणसी
2. मु0अ0स0 222/2021 धारा 379,411 भादवि, थाना जंसा, कमि0 वाराणसी ।
3. मु0अ0स0 225/2021 धारा 401 भादवि, थाना जंसा, कमि0 वाराणसी ।
4. मु0अ0स0 242/2019 धारा 379,411 भादवि, थाना जंसा, कमि0 वाराणसी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण–
1. उ0नि0 नन्दलाल कुशवाहा, थाना जंसा, कमिश्नरेट वाराणसी ।
2. उ0नि0 जगदीश राम, थाना जंसा, कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. हे0का0 मिश्रीलाल चौरसिया, थाना जंसा, कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. हे0का0 पारसनाथ सिंह, थाना जंसा, कमिश्नरेट वाराणसी ।
5. हे0का0 मो0 इसराईल, थाना जंसा, कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला