श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के निर्देशन में आज दिनांक 24.12.2024 को सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में थाना जन्सा पुलिस टीम द्वारा ग्राम बैरवन से दहेज हत्या के मुकदमें में वांछित अभियुक्तगण 01. किशन पटेल पुत्र राजेश पटेल 02.राजेश पटेल पुत्र स्व0 मूरत 03.अंकित कुमार पटेल पुत्र राजेश पटेल 4. एक नफर अभियुक्ता समस्त निवासीगण ग्राम बैरवन थाना रोहनियाँ जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना जन्सा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण:
दिनांक 15.12.2024 को पीड़िता द्वारा थाना जन्सा पर अपनी पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी । दिनांक 23.12.2024 को ग्राम करधना के तालाब में पीड़िता की पुत्री का शव प्राप्त हुआ था । जिसके पश्चात् परिजन की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 256/2024 धारा 80,85 बी0एन0एस0 व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 24.12.2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना जन्सा पुलिस टीम द्वारा ग्राम बैरवन, थाना रोहनियाँ से अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त का विवरण:
• किशन पटेल पुत्र राजेश पटेल निवासी ग्राम बैरवन, थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी उम्र: 26 वर्ष।
• राजेश पटेल पुत्र स्व0 मूरत निवासी ग्राम बैरवन, थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी उम्र: 52 वर्ष।
• अंकित कुमार पटेल पुत्र राजेश पटेल निवासी ग्राम बैरवन, थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी उम्र: 20 वर्ष।
• अभियुक्ता उम्र: 50 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग:
• मु0अ0स0- 256/2024 धारा 80,85 बी0एन0एस0 व ¾ डीपी एक्ट थाना जन्सा, कमिश्नरेट वाराणसी ।
पुलिस टीम का विवरण:
1. उ0नि0 नन्दलाल कुशवाहा थाना जन्सा कमिश्नरेट वाराणसी ।
2. उ0नि0प्र0 सुनील कुमार मौर्य थाना जन्सा कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. हे0का0 मन्नू प्रसाद थाना जन्सा कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. म0का0 अनिता थाना जन्सा कमिश्नरेट वाराणसी