Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली  जनसंघ के संस्थापक डा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के अवसर पर रविवार को विकास खंड चहनिया ब्लाक मुख्यालय परिसर में ब्लाक प्रमुख कार्यालय में डा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर एक पेड़ मां के नाम परिसर में फलदार आम, अमरुद, जामुन,नीम, पीपल,बरगद, आंवला सहित दर्जनों पौधेरोपण किया गया ।इस दौरान आयोजित जन चौपाल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने डा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर प्रकाश डालते हुए कहा की डा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत के लिए के लिए कई महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की डा, मुखर्जी की विचार धारा एक मजबूत थी भारत को एक राष्ट्रीय पहचान के तहत एकीकृत करने में विश्वास करते थे, जिसमें क्षेत्रीय, सांस्कृतिक या धार्मिक आधार पर कोई विभाजन न हो। उन्होंने हिंदु राष्ट्रवाद के पक्ष में आवाज उठाते हुए स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश कर सच्चे अर्थों में मानवता उपासक और सिद्धान्तवादी थे।डा,श्यामा प्रसाद एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने ने अपने सम्पूर्ण जीवन को भारत राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया। उन्होंने ने अपने विचारों से भारत को राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूती दी। वर्तमान में हिंदुत्व विचारधारा में उनका योगदान महनीय है।वे अपने पुरे जीवन में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया जिसमें उनके राष्ट्रीय सेवा में योगदान प्रशंसा आज भी होती है। उन्होंने भारतीय राजनीति में अपनी विशेष पहचान बनाते हुए काश्मीर के मामलों में उनकी भूमिका तो खांसी प्रभावी रही। इसी के चलते हम कहने में सक्षम है कि भारत विश्वगुरू बनने के दिशा में आगे बढ़ रहा है। वहीं पेड़ पौधे लगाने से पार्यावरण और मानव जीवन को कई फायदे होते हैं शरीर को निरोगी बनाने में पौधों का अत्यधिक महत्व होता है, यही वजह है कि भारतीय पुराणों, उपनिषदों, रामायण एवं महाभारत जैसे पौराणिक ग्रन्थों में इसके उपयोग के अनेक साक्ष्य मिलते हैं । बृक्ष हमारे जीवन का प्राण तत्व है। इसके बिना जीवन और विकास कि कल्पना नहीं की जा सकती है।अवसर पर , खंड विकास अधिकारी राजेश नायक,वन क्षेत्राधिकारी नित्यानंद पांडेय, कुमारी चाहत,कृष्णा गुप्ता, विरेन्द्र यादव, उत्तम सिंह, प्रकाश यादव, आदि लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: