![Shaurya News India](backend/newsphotos/1706720685-1000038718.jpg)
वाराणसी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के स्वीकृति से सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शकील नदवी ने जैतपुरा (शेषमन बाजार ) निवासी जावेद अंसारी को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश सचिव बनाया गया है।
जावेद अंसारी अल्पसंख्यक सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष रहे है सपा के सिबंल पर चुनाव भी लड चुके है। जावेद अंसारी को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर बधाई देने वालो मे प्रमुख रूप से एम एल सी आशुतोष सिन्हा, एम एल सी लाल बिहारी यादव,पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी
,सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव "लक्कड",पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा,सपा अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष हैदर "गुड्डू", कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव,
दक्षिणी के पूर्व प्रत्याशी किशन दीक्षित,दक्षिणी विधान सभा के नि० वर्तमान अध्यक्ष शमीम अंसारी,राजू यादव,प्रदीप जायसवाल,हारून अंसारी,ईरशाद अहमद राइन,आदि लोगो ने बधाई दिया है।