![Shaurya News India](backend/newsphotos/1717739799-whatsapp_image_2024-06-06_at_8.22.38_pm_(1).jpg)
सकलडीहा, सकलडीहा क्षेत्र के रतनपुरा गांव में गुरुवार को जेसीबी से मिट्टी की अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम अनुपम मिश्रा खनन विभाग के अधिकारी के साथ मौके पर पहुँच जेसीबी को जब्त कर लिया।
लेखपाल को अवैध खनन की एरिया का सीमांकन करने का निर्देश दिया गया। एसडीएम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। खनन विभाग ने लेखपाल के रिपोर्ट पर जुर्माना लगाने की बात कही है।
तहसील क्षेत्र में बगैर परमिशन की प्रतिदिन हो रहे मिट्टी की अवैध खनन को लेकर तहसील प्रशासन सख्त है। गुरुवार को सूचना मिली कि भोजापुर ग्राम पंचायत के रतनपुरा गांव में निजी जमीन का खनन किया जा रहा है।
खनन के दौरान निकलने वाली मिट्टी को ऊंचे दाम पर बिक्री कर राजस्व का नुकसान किया जा रहा है। इस सूचना पर तत्परता दिखाते हुए एसडीएम अनुपम मिश्रा ने खनन अधिकारी गुलशन कुमार को साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी किया।
अधिकारियों के आने से पूर्व अवैध खनन करने वाले भाग खड़े हुए। जहा पर जेसीबी से मिट्टी की खुदाई करते हुए पाई गई। इस पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने जेसीबी को जब्त करने का निर्देश दिया। साथ ही खनन अधिकारी को सीजर की कार्रवाई करने की बात कही है।
इस संबंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि बगैर परमिशन के मिट्टी का खनन कर राजस्व की क्षति की जा रही थी। लिहाजा जेसीबी को जब्त कर खुदाई की गई
मिट्टी का मूल्यांकन कर जुर्माना लगाया जाएगा।उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इस मौके पर खनन अधिकारी गुलशन कुमार, लेखपाल सहित कोतवाली पुलिस मौजूद रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी