डालाः स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में नाली निर्माण मे मानक विपरित कार्यों का स्थानीय लोगों द्वारा किए गए शिकायत पर अध्यक्षा एवं जेई ने किया निरीक्षण।
वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग के पास नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ होने के बाद से ही कार्यदायी संस्था पर मानक के विपरीत कार्य कराए जाने का आरोप स्थानीय नागरिक व सभासदों द्वारा लगातार लगाया जा रहा है जिसको लेकर कुछ लोगों में आपस में कहा सुनी भी होने लगी मौके पर मौजूद लोगो में दोनो पक्ष को फिर शांत करा दिया ।
बिते शुक्रवार को स्थानीय व सभासदों द्वारा नाली निर्माण में मानक विपरीत कार्यों की शिकायत किए जाने पर नगर पंचायत अध्यक्षा फुलवंती कुमारी और जेई अरविंद सिंह ने मौके पर पहुंचकर कार्यों का निरीक्षण किया । अध्यक्षा ने बताया कि कार्यों में कुछ खामियां मिली है जिसे कार्यदायी संस्था द्वारा सही कराए जाने के लिए निर्देश दिया गया है । इस दौरान वार्ड 4,की सभासद शबाना खान ने आरोप लगाया है कि किसी सदस्य का कोई सुनवाई नहीं हो रहा है बार-बार अध्यक्ष जी को काम की गुणवत्ता की जांच करने हेतु कहने एक बार कार्यस्थल पर पहुंचती है।इस मौके पर मुख्य रूप से संतोष त्रिपाठी, रिशु जायसवाल, अशोक चौधरी, पारस यादव, मंगला जायसवाल, डा .सुरेश,सभासद अवनीश पांडे,बलवीर, नितेश निषाद, विशाल गुप्ता ,इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
रिोपर्ट- अशोक कनौजिया