दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रविवार को ज्वेलरी शोरूम से 12 लाख रुपए से ज्यादा की ज्वेलरी लूटी गई। पुलिस ने बताया कि 8 लुटेरों धारदार हथियार लेकर शोरूम में दाखिल हुए थे। डकैतों ने आसपास की दुकानों को भी लूटने का प्रयास किया। लेकिन दुकानदारों ने उनकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया था। इसके बाद लुटेरे मौके से भाग निकले। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए दुकानों के और इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।