Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा,  कोतवाली क्षेत्र के रमरेपुर गांव में रविवार की देर रात चोरों ने दो घरों में घुस कर करीब 5 लाख के सोने चांदी के आभूषण सहित 20 हजार नगदी चोरी कर चंपत होगये। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस तहरीर लेकर घटना की जांच में जुट गयी है। डेढ़ावल चौकी प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
रमरेपुर गांव के अजय कुमार सिंह वाराणसी के डीएलडब्ल्यू में रहते है। जो गार्ड के पद पर तैनात है। पत्नी अंजनी सिंह और बेटी सुरभी सिंह और स्वाति सिंह भी इनके साथ रहती है। गांव में पट्टीदारी में शादी होने के कारण गहना और पैसे एक कमरे में रखा हुआ था। चोरों ने घर पर कोई नहीं होने का फायदा उठाते हुए अजय सिंह के घर में आगे से घुस गये। कमरे का ताला तोड़कर आसानी से सोने की तीन अंगूठी, दो चैन, हार,दो झुमका, पैजनी,पायल,बिछुवा, चांदी की हार सेट और सोने की दो बाली सहित बीस हजार नगदी लेकर चंपत होगये। इन्हीं के सामने शिवकुमार राय के घर में भी घुसकर दो सोने की चैन,तीन अंगूठी सहित कीमती कपड़े लेकर फरार होगये। सुबह शिवकुमार अपने पुराने घर पर पहुंचा तो ताला और आलमारी टूटा देख हैरान होगया। जब ग्रामीणों की भीड़ जुटी तो अजय सिंह के मकान का भी दरवाजा खुला देख हैरान होगये। तत्काल डेढ़ावल चौकी पुलिस को सूचना देकर अजय सिंह को भी सूचित किया। सूचना पर पहुंचे अजय सिंह के घर में सामान बिखरा देख हैरान होगये। दो घरों में हुई चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत है। इस बाबत डेढ़ावल चौकी प्रभारी जनक सिंह ने बताया कि चोरी की घटना के बाबत तहरीर मिली है। मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: