Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सेवायोजन कार्यालय चंदौली एवं हरिओम सेवा प्रा. आई.टी.आई., जगदीशसराय के संयुक्त तत्वावधान में 05 अक्टूबर, 2024 को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।


आवश्यक जानकारी:*
- *पंजीकरण:* सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉब सीकर कॉलम में पंजीकरण कराना अनिवार्य है।


- *कंपनियाँ और योग्यता:*
  - *G4S Secure Solution:* 10th, 12th; स्थान: All U.P; वेतन: ₹15,000
  - *Vision India (Anand Group):* ITI; स्थान: U.P, Gujarat, Haryana; वेतन: ₹15,000-₹16,000
  - *Quess Corp:* 12th, ITI, Diploma; स्थान: Noida, Chennai, Aurangabad; वेतन: ₹11,000-₹17,000
  - *Pukhraj:* 12th; स्थान: U.P & Bihar; वेतन: ₹10,000-₹12,000
  - *NSDC Varanasi:* 12th, Graduation, Diploma; स्थान: All Over India; वेतन: ₹10,000-₹20,000
सामग्री:* प्रतिभागियों को सभी शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा एवं 04 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल पर उपस्थित होना होगा।


 

इस खबर को शेयर करें: