
आगरा दो बूरा फैक्ट्री पर की छापेमार की बड़ी करवाई।
दोनों बूरा फैक्ट्री में बनी 9 अवैध भट्ठियों किया सीज़।
एसडीएम और प्रदूषण विभाग की कार्रवाई से अवैध बूरा फैक्ट्री संचालकों में मचा हड़कंप।
बूरा फैक्ट्री पर जुर्माना निर्धारित कर भेजी रिपोर्ट।
चमड़े की कतरन से हो रहा था आसपास के गांव में वातावरण खराब।
फैक्ट्री में बनी 5 बूरा भट्ठियों को मौके पर तुड़वाया।
चमड़े की कतरन से बनाया जा रहा था बूरा।
दोनों अवैध बूरा फैक्ट्री के संचालक हुए मौके से फरार।
आगरा के खेरागढ़ तहसील में एसडीएम और प्रदूषण विभाग अधिकारियों ने की कार्रवाई।