वाराणसीः जनपद में मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण कर बरामदगी व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी व थाना चोपन पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर विशिष्ट निर्देश दिये गये जिसके क्रम में संयुक्त टीम द्वारा सटीक एवं प्रभावी आसूचना के माध्यम से गुरूवार को समय 06.10 बजे केन्द्रीय विद्यालय चोपन के पास से 03 नफर अभियुक्तगण 01. दीपक यादव पुत्र देवनारायण यादव, निवासी चोपन गांव थाना चोपन जनपद सोनभद्र, 02. अजीत पाल पुत्र गणेश पाल निवासी चोपन गांव (इनटेक बस्ती), थाना चोपन, जनपद सोनभद्र, 03. अमित साहनी पुत्र अमरनाथ साहनी निवासी चोपन गांव, थाना चोपन जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर मौके से चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल तथा अभियुक्तगण की निशानदेही पर अमित साहनी के घर के पीछे बने झोपड़ी से 02 अदद मोटर साइकिल, आंगनबाड़ी केन्द्र चकदहिया ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुण्डी से 04 अदद मोटर साइकिल तथा ग्राम मगरदहा थाना करमा से 03 नफर अभियुक्तगण के कब्जे से 03 अदद मोटर साइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा चोरी की मोटरसाइकिल बिक्री कराने का बिचौलिया सुनिल पाल पुत्र बाबुनन्दन पाल निवासी भैसवार थाना घोरावल जनपद सोनभद्र को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।
इस प्रकार कुल 07 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अलग-अलग स्थानों से चोरी की 11 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यावाही की जा रही है ।
विवरण पूछताछ- गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण दीपक यादव और अजीत पाल ने बताया कि हम दोनों और गोलू साहनी मिलकर मधुपुर रॉबर्ट्सगंज, काली मंदिर चोपन, पन्नूगंज बाजार, थाना हाथीनाला क्षेत्र, सक्तेशगढ़ मीरजापुर, पुलिस चौकी गुरसुन्डी मीरजापुर, थाना ओबरा क्षेत्र, भावा बाजार राजगढ़ मीरजापुर से मोटर साइकिलों की चोरी कर मोटर साइकिलों का असली नंबर प्लेट हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर या उसी नंबर प्लेट के किसी अंक को बदलकर अमित साहनी व सुनिल पाल के माध्यम से कम कीमत में बेच देते है । उससे मिले पैसों को आपस में तीनों लोग बांट कर आर्थिक लाभार्जन कर जीविका चलाते हैं ।
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी