Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

रायबरेलीः भाजपा की रैली में एक पत्रकार ने  पिटाई का लगाया आरोप

 घायल पत्रकार को पहुंचाया गया जिला अस्पताल

 छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे जिला अस्पताल

 जिला अस्पताल में घायल पत्रकार से लिया हाल-चाल

 देखने के बाद भूपेश बघेल ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

 कहा इस सरकार में सवाल पूछने वाले  पत्रकारों की होती है यही हालत
 न जाने कितने पत्रकारों के घर हुए हैं तबाह 

कहा अमित शाह की  रैली में जब महिलाएं उठकर जाने लगी थी तब पत्रकार ने महिला से पूछा था सवाल

 जिसके जवाब में महिला ने कहा था की ₹100 देकर प्रधान जी ने बुलाया था

 इसी बात को लेकर भाजपाइयों ने पत्रकार की कर दी थी पिटाई

 पुलिस वाले भी पिटाई से पत्रकार को बचा नहीं सके।

इस खबर को शेयर करें: