![Shaurya News India](backend/newsphotos/1711966700-5197b441-10a0-4916-9730-cc8eb8eb6e20.jpg)
एटाः जलेसर रविवार के तड़के सुबह नगर के बाईपास रोड पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहरा मच गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा शव को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर के मोहल्ला नाला बाजार निवासी लगभग 50 वर्षीय पवन कुमार वार्ष्णेय पुत्र राधेश्याम रविवार को सुबह लगभग 5 बजे घर से निकले थे। दस मिनट के बाद वह अभी नगर के बाईपास रोड स्थित इसौली चौराहे के निकट ही पहुंचे थे। तभी एक अज्ञात वाहन द्वारा पवन को रौंद डाला। जिससे पवन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वही कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक के पुत्र रोहित वार्ष्णेय की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट- आरती यादव