पीडीडीयू नगरः श्रमजीवी पत्रकार यूनियन व नगर के कई पत्रकार जीटी रोड स्थित सुभाष पार्क में सांय 06 बजे एकत्रित हुए । पत्रकारों ने प्रदेश के बरेली में पत्रकार राघव त्रिवेदी के समाचार संकलन किए जाने के दौरान घातक हमला की निन्दा किया। एवं पत्रकार के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई। वहीं जौनपुर में दिवंगत पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । पत्रकारों ने घायल व दिवंगत पत्रकार को मुआवजा दिए जाने की मांग किया।
इस अवसर पर पत्रकारों ने कहा की जनमानस ने पत्रकारों को लोकतंत्र के चौथा स्तंभ का सम्मान दिया है। पत्रकार किसी के खिलाफ नहीं सच दिखाने और लिखने का प्रयास करता है । इस दौरान करुणापति तिवारी, एखलाक अहमद, निज़ाम बाबू, असद इकबाल, अखिलेश श्रीवास्तव, रामअवतार तिवारी,सूर्य प्रकाश सिंह, शाकिर अंसारी, संता सिंह राजन चंचल सिंह गुरुचरण सिंह, हरिहर सिंह मुन्ना , विजय गुप्ता आदी पत्रकार उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- चंचल सिंह