
चोलापुर पत्रकार प्रेस क्लब की बैठक रविवार को जनपद के चोलापुर क्षेत्र में स्थित जय बाग में आयोजित की गयी।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक की उपस्थिति में क्षेत्र के लगभग 30 पत्रकार साथियों ने पत्रकार प्रेस क्लब की सदस्यता ग्रहण की।इस दौरान उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम
पाठक ने कहा कि देश के चौथे स्तम्भ को मजबूत करना हम सभी का राष्ट्रीय दायित्व है।और इस दायित्व को निभाने में जो भी बाधाएं आयेंगी उसे उखाड़ फेंकने की क्षमता पत्रकार प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों में है।उन्होंने कहा की अपने संगठन के पत्रकार साथियों के दम पर हम हर चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं।
इस दौरान पत्रकार प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष पवन कुमार पांडेय,पूर्वांचल अध्यक्ष प्रवीण चौबे,राघवेंद्र सिंह ने भी अपने विचार ब्यक्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सोनु सिंह ने सदस्यता ग्रहण करने वाले पत्रकार साथियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन में एकता बनाये रखने की अपील की।
कार्यक्रम में पत्रकारों की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने पत्रकार देवमणि त्रिपाठी को जिला महासचिव व पत्रकार अमित वर्मा को सदर तहसील का अध्यक्ष मनोनीत किया।उपस्थित पत्रकारों ने नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। उपस्थिति पत्रकारों में गिरीश त्रिपाठी,जनमेंजय सिंह,इंद्र बहादुर सिंह,अमित श्रीवास्तव, राजेश वर्मा, राहुल सोनी,महेश यादव,जितेंद्र यादव,अतुल सोनी,ओंकार नाथ,सौरभ रघुवशी,सहदेव तिवारी,देवेंद्र सिंह,अमित चौहान,दिलीप मिश्रा,पंकज तिवारी,अंकित गुप्ता,दुर्गेश यादव,आलोक चौहान,बृजेश मिश्रा सहित लगभग 30 पत्रकार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अभिषेक श्रीवास्तव