![Shaurya News India](backend/newsphotos/1734425977-whatsapp_image_2024-12-16_at_6.06.01_pm.jpg)
️वाराणसी। न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं के बीच उदय प्रताप कालेज में रविवार को मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें कांटे के मुकाबले में न्यायिक अधिकारियों ने 12 रन से मैच को अपने नाम किया. न्यायिक अधिकारियों की तरफ से जिला जज संजीव पांडे ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, उनकी टीम ने 24 ओवर में सभी विकेट खोकर 136 रन बना सकीं, जिसमें 40 रन का योगदान अतिरिक्त रन का रहा, युगलशंभू, ने 10, रजत ने 20, देवकांत शुक्ला, कुलदीप, सत्यम सिंहल, यजुर्वेद सिंह नेजीतमें भूमिका निभायी, अंशुमान ने 9, रन, बनाए विधिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष मेराज फारुकी, ने 2 रन देकर 2, विकेट लिया, विजय यादव, वरुण सिंह, अजय ने 1, विकेट लिया, जवाब में उतरी वकीलों की टीम ने सभी विकेट खोकर 124 रन ही बना सकीं, सत्येंद्र सिंह ने सबसे अधिक 28, रन बनाए, वरुण प्रताप सिंह ने 15, विजय ने 10, और श्रीकांत ने 27, रन बनाए।
मैंन आफ़ द मैंच अंशुमान, ने चार विकेट लिया. सत्येंद्र, सिंह को बेस्ट बैट्समैन, का पुरस्कार जिला जज ने दिया, इस अवसर पर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य हरिशंकर सिंह, विनोद पांडेय, अरुण त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष बनारस बार, राजेश मिश्रा, राम प्रवेश सिंह, प्रदीप राय, ओम शंकर श्रीवास्तव, अरविंद राय, सुशील कुमार सिंह, उपस्थित थे,
विजेता की, ट्रॉफी और उप विजेता की ट्रॉफी को जिला जज ने प्रदान किया, जय प्रकाश सिंह ने कमेंट्री की भूमिका, निभायी, संजय कुमार सिंह ने आयोजन में आए सभी का स्वागत किया, सेंट्रल बार असोसिएशन के अध्यक्ष, मुरलीधर सिंह ने, आभार व्यक्त किया और महामंत्री सुरेंद्र पांडेय ने संचालन किया