चंदौलीः बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगांवा सैदपुर पुल से 23 वर्सीय माया ने आत्महत्या की नीयत से गंगा में छलांग लगा दी । शोर मचाने पर मछुआरों ने युवती की जान बचायी ।
नदेसर गाँव निवासी नागेंद्र मौर्या की पुत्री माया मौर्या गुरुवार की शाम को सैदपुर तीरगाँवा पक्का पुल से गंगा नदी में आत्महत्या की नियत से छलांग लगा दिया। पुल से गुजर रहे राहगीरों द्वारा हो हल्ला मचाने पर गंगा में मछली मार रहे मछुवारों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बाहर निकाल लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने उसे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले गये । परिजनों के अनुसार लड़की पिछले 6 माह से मानसिक विमारी से ग्रस्त है।
रिपोर्ट- अलीम हासमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715317356-2133744779.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715317375-1443705958.jpg)