![Shaurya News India](backend/newsphotos/1706959592-whatsapp_image_2024-02-03_at_4.22.18_pm.jpg)
वाराणसीः शनिवार को उत्तर प्रदेश टेनिकोइट जूनियर की टीम 40वीं जूनियर नेशनल टेनिकोइट 2023 के आयोजन में भाग लेने के लिए रवाना हुई जो की श्री महावीर जी करौली राजस्थान में 6 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होगी
सर्वप्रथम यह टीम 4 और 5 फरवरी लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय कैंप में भाग लेगी इससे पहले यह टीम 28 जनवरी से 2 फरवरी तक के कैंप में वाराणसी के गुरविंदर सिंह, सिकंदर विलियम, सुभाष सिंह, सत्यनारायण मौर्य, निलेश मिश्रा एवं मनीषा रानी के देखरेख में खेल के बारीकियों को समझा और तैयारी की।
बालक वर्ग में - वायव्य सिंह, आनंद सिंह, दिव्यांशु गोंड, किशन राज, रघुराज प्रताप सिंह, तुषार मिश्रा. एवं
बालिका वर्ग में - कात्या गुप्ता, अदिति राज, शिवांशी, कृति जायसवाल, आस्था, ब्यूटी यादव शामिल है
बालक वर्ग के कोच सिकंदर विलियम और बालिका बर्ग की कोच मनीषा रानी होंगी.
रिपोर्ट- रिम्मी कौर