Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शनिवार को जमानिया के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अभिषेक कुमार सिंह का स्थानांतरण कर दिया है। अब उन्हें कासिमाबाद तहसील में एसडीएम न्यायिक के पद पर तैनात किया गया है।

अभिषेक कुमार सिंह के स्थान पर अब कासिमाबाद तहसील में एसडीएम न्यायिक पद पर तैनात ज्योति चौरसिया को जमानिया की नई एसडीएम नियुक्त किया गया है। जल्द ही वे अपना कार्यभार संभालेंगी। प्रशासनिक फेरबदल एक सामान्य प्रक्रिया है। बताते चलें कि एसडीएम अभिषेक कुमार सिंह के कार्यकाल में कई विकास कार्यों को गति मिली और प्रशासनिक कार्यों में भी पारदर्शिता देखने को मिली थी। वहीं, नई एसडीएम ज्योति चौरसिया से जनता को बेहतर प्रशासनिक कार्यशैली और समस्याओं के त्वरित समाधान की अपेक्षाएं हैं।

इस खबर को शेयर करें: