Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाने के लिए स्वतः स्फूर्त गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आन्दोलन के अन्तर्गत आज 'परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती '१००८' जी महाराज के सान्निध्य में श्रीशंकराचार्य निवास, ज्ञानलोक कालोनी, फेज- 2, कनखल , हरिद्वार में गौ गोष्ठी सम्पन्न की गई जिसमें गौसेवा कर रही तमाम संस्थाओं के प्रतिनिध सम्मिलित हुए और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई.

बैठक में मुख्यरूप से उपस्थित रहे सर्वश्री मातृसदन के सर्वेसर्वा स्वामी शिवानन्द सरस्वती जी, शाकम्भरी शक्तिपीठ के प्रभारी सहजानन्द ब्रह्मचारी जी, श्रवणानन्द ब्रह्मचारी जी, सतपाल ब्रह्मचारी जी, अधीर कौशिक जी, सचिन गौतम , विकास पाटनी, रमेश पाण्डेय महंत गोविन्द दास जी महाराज आदि उपस्थित रहे । 


पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज से आशीर्वाद  प्राप्त करते हुए उत्तरप्रदेश सरकार के कारागार एवं होमगार्ड विभाग के राज्यमंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति जी ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । साथ ही bjp के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक जी ने आशीर्वाद प्राप्त किया । 

सायं 4:30 बजे से चण्डीघाट पर गंगा आरती के साथ शीतकालीन चारधाम तीर्थ यात्रा का समापन होगा ।

उक्त जानकारी परमाराध्य परमधर्मशीष ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय के माध्यम से प्राप्त हुई है। 

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: