Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अस्पताल में एडमिट मरीजो को बाहर की दवा चुनिंदा दुकानों से लेने के लिए किया जा रहा मजबूर।
वाराणसी। एक पेशेंट जिसको जोइंडिस होने के कारण ब्लड की कमी हो गई उसको बाहर से दवा लिखकर और दुकान का पता देकर मंगवाया जा रहा था लेकिन ब्लड नही चढ़ाया गया।


मरीज के परिजन परेशान हो जाने बाद डॉक्टर से रिकवेस्ट किये की ब्लड आपके द्वारा जांच कराने के बाद जब ब्लड घटकर आधा हो गया है और ब्लड चलाने की अत्यधिक आवश्यकता है जो कि ब्लड जांच रिपोर्ट दर्शा रहा है तब भी आप दवा से काम चला रहे हैं और निरन्तर ब्लड कम होते जा रहा है।


डॉक्टर बोला कि आप मरोज को लेकर बीएचयू चले जाइये हम इसका इलाज नही करेंगे अंततः परेशान पीड़ित मरीज को लेकर अन्य किसी प्राइवेट हॉस्पिटल इलाज कराने चला गया।
सरकार और हॉस्पिटल को कोसने के अलावा कुछ कर भी नहीं सकता।

 

g

इस खबर को शेयर करें: